Edited by – Ankit Gupta
अयोध्या – मुख्यमंत्री श्री आदित्य योगी नाथ ने प्रेस वार्ता में बताया की श्री राम जनम भूमि पर प्रभु श्री राम लाला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह प्रधानमत्री जी के कर कमलो से २२ जनवरी २०२४ को संपन्न होना है। स्वाभाविक रूप से पुरे अयोध्या धाम , पुरे देश और उत्तर प्रदेश में उत्साह का माहौल है। अयोध्या में समारोह की दृष्टि से बहार क्या व्यवस्था हुई है प्रशाशन इस व्यवस्था की समीचा करने के लिए पुनः में यह आया हु। स्थानीय स्तर पर यहां के प्रशाशन ने और स्थानीय मंत्रियो ने पहले से ही सारी व्यवस्थाओ को चाहे वो ट्रस्ट के साथ समन्वय का हो यहां के सुविधाओं का हो ट्रैफिक का है सुरछा का है और अन्य सभी प्रकार की व्यवस्था को बेहतर ताल मेल से २२ जनवरी के ऐतिहासिक कार्यक्रम को सुरछित और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न करने के लिए लगभग पूरी कर ली है अंतिम चरणों में सारी कार्यवाही चल रही है।