रेनुकूट सोनभद्र / मूर्धवा स्थित होटल पद्मिनी में 25 मई 2024 को 128 मिटिंग हाल में पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन की बैठक सकुशल संपन्न हुआ. पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन का नवनियुक्त गठन 27 अप्रैल 024 को किया गया. जिसका सोसाइटी – रजिस्ट्रीकरण का प्रमाण पत्र 20 मई024 को संगठन को प्राप्त हुआ उक्त प्रमाण पत्र प्राप्त होते ही पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन की होटल पद्मिनी में सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों की बैठक में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष शेख जलालुद्दिन पत्रकार ने बैठक को सम्बोधित करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया श्री शेख ने जनपद सोनभद्र में जिला अध्यक्ष पद के लिए कृष्णा उपाध्याय पत्रकार के नाम की घोषणा किया घोषणा होते ही बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पर अपनी अपनी मुहर लगा कर ताली बजाकर नव नियुक्त जिला अध्यक्ष कृष्णा उपाध्याय . एवं प्रदेश अध्यक्ष शेख जलालुदीन पत्रकार. एवं कोषा अध्यक्ष धूपचन्द जायसवाल पत्रकार को बारी -बारी से मार्ल्यापण कर भब्य स्वागत किया उक्त बैठक में 30 मई 024 को पत्रकारिता दिवस मनाने का प्रस्ताव श्री शेख ने पेश किया बैठक में उपस्थित सभी पत्रकार साथियों ने अपनी अपनी सहमति जताते हुए ताली बजाकर खुशी का इजहार करते हुए उक्त प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पास करते हुए एक स्वर से सहयोग करने की बात करते हुए 30 मई को पत्रकारिता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाने का निर्णय लिया गया पूर्व एमएलसी एवं भाजपा नेता श्याम सिंह के सहयोग से पत्रकारिता दिवस होटल पद्मिनी के बड़े हाल के प्रांगण में मनाने का निर्णय लिया गया. उक्त बैठक में उपस्थित सभी पत्रकारो ने बारी बारी – बारी से अपनी – अपनी बातो को बड़े ही अच्छे ढंग से रखते हुए कहा कि पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन के बैनर तले हम लोग एक जुट होकर अन्याय के खिलाफ अपनी आवाज को बुलंद करते हैं हुए जनहित के कार्यों को अन्जाम देते हुए गरीब असहाय लोगो का संगठन हर सम्भव मदद का प्रयास करेगा बैठक में उपस्थित सभी पत्रकारो ने शपथ लेकर पूर्वांचल पत्रकार एसोसियेशन के साथ जुड़े रहने का संकल्प लिया कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नव नियुक्त जिला अध्यक्ष सोनभद्र कृष्णा उपाध्याय ने कहा कि पत्रकारिता दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए आज से ही संगठन के सभी पत्रकार साथी हर सम्भव मदद करने के लिए बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले क्यों कि समय बहुत कम है श्री उपाध्याय ने कहा कि पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन का सम्मान बढ़ाना हम सभी उपस्थित पत्रकारो की बड़ी जिम्मेदारी है बैठक का संचालन करते हुए प्रदेश अध्यक्ष शेख जलालुद्दिन पत्रकार ने कहा कि पहली बार बैठक में आप लोगो ने जिस तरह से बढ़ – चढ़ कर हिस्सा लिया उसके लिए मैं सभी उपस्थित पत्रकार साथियों का तहेदिल से शुक्रिया अदा करते हुए बधाई देता हूं श्री शेख ने कहा कि मैं इस बैठक के माध्यम से आप लोगो से गुजारिश है करता हूं कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपना – अपना सहयोग प्रदान करें. श्री शेख ने कहा कि जो पत्रकार साथी इस बैठक में किन्हीं कारणों से नहीं आ सके उन्होंने मुझे फोन करके सूचित किया उन पत्रकार साथियों को भी मैं बधाई देता हूं. इस बैठक में पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं सदस्य सर्व श्री हिरदेयानन्द श्रीवास्तव उर्फ मुन्ना. ध्रुवेन्द्र तिवारी. राकेश कुमार ओझा. धूपचन्द जायसवाल. सुनील कुमार ठाकुर. रमेश वर्मा. सुशील गुप्ता. डीके सिंह. विरेन्द्रनाथ. अंकित गुप्ता. गनेश सैनी. राजेन्द्र कुमार शाह. आशिष कुमार सहित आदि पत्रकार साथी उपस्थित थे ।
पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन की बैठक होटल पद्मिनी में सकुशल संपन्न ।
By Bharat National 24 news
Bharat National 24 News Channel:
भारत नेशनल 24 न्यूज़ भारत का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज चैनल है । भारत नेशनल 24 न्यूज चैनल राजनीति, मनोरंजन, बॉलीवुड, व्यापार और खेल में नवीनतम समाचारों को शामिल करता है। भारत नेशनल 24 न्यूज़, न्यूज चैनल की लाइव खबरें एवं ब्रेकिंग न्यूज के लिए बने रहें।
About Channel:
Bharat National 24 news is India's Best Hindi News Channel. Bharat national 24 News Channel Covers The Latest News, Breaking News, Politics, Entertainment News, Business News and Sports News. Stay tuned for all the News in Hindi.
Join
Subscribe to Bharat national 24 news YouTube Channel:/@bharatnational24news
Visit Bharat National 24 news
website:https://bharatnational24news.com/
Follow us on Facebook:
https://www.facebook.com/profile.php?id=61555376294531&mibextid=ZbWKwL
ADD.
Subscribe our other Popular YouTube Channels:
Bharat national 24 news: /@bharatnational24news
View Archive →